इंडोनेशिया के एक प्रांत में शरिया लॉ के तहत एक महिला को 140 कोड़े की सजा दी गई. लगातार कोड़े बरसने की वजह से लगातार बेहोश होती गई. सजा देखने वालों की भी चीख निकल गई. इंडोनेशिया के आचेह प्रांत में शरिया कानून के तहत एक अविवाहित पुरुष और महिला को 140-140 कोड़ों की सजा दी गई है. दोनों पर विवाह से पहले यौन संबंध बनाने और शराब पीने का आरोप था, जिसे आचेह में लागू इस्लामी शरिया कानून के तहत गंभीर अपराध माना जाता है. अधिकारियों के अनुसार, हाल के वर्षों में दी गई यह सजा सबसे कठोर दंडों में शामिल है.
इंडोनेशिया के आचेह प्रांत में शरिया पुलिस ने संबंध बनाने और शराब पीने के आरोप में एक जोड़े को 140-140 कोड़े मारे गए है. यह शरिया कानून के तहत सबसे कठोर सजाओं में से एक मानी जा रही है.
दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया में शरिया लॉ की डराने वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल, इंडोनेशिया के आचे (Aceh) प्रांत से एक कपल को शरिया लॉ के तहत रूह कंपा देने सजा दी गई है. लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर यहां धर्मनिरपेक्ष कानून लागू हैं. इसके बावजूद आचेह एकमात्र ऐसा प्रांत है, जहां पूरी तरह से शरिया कानून लागू किया गया है.
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक यह सजा राजधानी बांडा आचेह के एक सार्वजनिक पार्क में दी गई. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. शरिया पुलिस ने दोनों दोषियों को बेंत से पीठ पर कोड़े मारे. सजा के दौरान महिला की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसके बाद उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. इसके बावजूद शरिया पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सजा को कानून के अनुसार पूरा माना गया है.
दरअसल, बिना शादी के संबंध बनाने और शराब पीने के जुर्म में एक महिला और पुरुष को सार्वजनिक रूप से 140-140 कोड़े (Lashes) मारे गए. सजा इतनी बर्बर थी कि 140 कोड़े खाते-खाते महिला दर्द से तड़प उठी और मौके पर ही बेहोश हो गई.
हैरानी की बात यह है कि इस पब्लिक सजा में केवल यह जोड़ा ही शामिल नहीं था. कुल 6 लोगों को कोड़े मारे गए, जिनमें शरिया पुलिस का ही एक अधिकारी और उसकी महिला मित्र भी शामिल थे. इन दोनों को एक निजी स्थान पर एक-दूसरे के बहुत करीब (Close Proximity) पकड़ा गया था. शरिया पुलिस प्रमुख ने सख्त लहजे में कहा, ‘हमने वादा किया था कि कानून सबके लिए बराबर है. हमारे अपने सदस्य ने विभाग का नाम खराब किया है, इसलिए उन्हें भी 23-23 कोड़े मारे गए.’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


