Rajasthan News: राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने सीमावर्ती इलाके जैसलमेर के पोकरण से हनीट्रेप और रुपयों के लालच में देश के साथ गद्दारी करने वाले और दुश्मन की खुफिया एजेंसी को गोपनीय जानकारी भेजकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए जासूसी करने के आरोप में पुलिस ने एक स्थानीय युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी भारतीय सेना से जुड़ी सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं सीमा पार भेजने और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया गया है।

सोशल मीडिया के माध्यम से करता था पाक हैंडलर्स से बात
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि राज्य में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान इंटेलिजेंस की सूचना पर पोकरण के थाना सांकड़ा के नेडान गांव में रहने वाले झबराराम पुत्र भाना राम (28) की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर गिरफ्तार किया गया। तकनीकी जांच में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार पाक हैंडलर्स के संपर्क में बना हुआ था।
पाक हैंडलर्स को ओटीपी देकर व्हाटसएप एक्टिवेट कराया
पुलिस पूछताछ और आरोपी के मोबाइल के तकनीकी परीक्षण में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। आरोपी झबराराम को पाक एजेंसियों ने हनीट्रैप और धनराशि का लालच दिया था। बदले में वह भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं साझा करता रहा था। इतना ही नहीं, उसने अपने नाम से जारी सिम कार्ड का ओटीपी पाक हैंडलर्स को देकर व्हाट्सएप एक्टिवेट करवाया, जिसका उपयोग देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था।
एडीजी कुमार ने बताया कि संदेह पुख्ता होने पर झबराराम को केन्द्रीय पूछताछ केन्द्र, जयपुर लाया गया। यहाँ राजस्थान पुलिस, मिलिट्री इंटेलिजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने उससे संयुक्त रूप से कड़ी पूछताछ की। अपराध प्रमाणित पाए जाने पर राजस्थान इंटेलिजेंस ने शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार 30 जनवरी को उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया।
पढ़ें ये खबरें
- PM नरेन्द्र मोदी प्रकाश पर्व के अवसर पर पंजाब दौरे पर, जाखड़ ने कहा – इस दौरे से पंजाब में भाईचारे की भावना और मजबूत होगी
- नारायणपुर-कोंडागांव निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग का मुख्यमंत्री साय ने किया निरीक्षण, कहा- सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त और समय-सीमा में करें पूरा
- चांदनी चौक में आज फिर दूसरा बड़ा विस्फोटः सैलाना बस स्टैंड के पास हुआ जोरदार धमाका, 15 फीट दूर गिरा टैंक, कोई हताहत नहीं
- गोपालपुर थाने में जब्त वाहनों में भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक, जांच जारी
- स्थानांतरण आदेश के छह महीने बाद भी नहीं किया रिलीव, हाई कोर्ट ने सहायक संचालक के पक्ष में सुनाया फैसला…

