उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में नरकंकाल के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। संजरा गांव के एक सूखे नाले में ये नरकंकाल के अवशेष मिले है, नरकंकाल मिलने की खबर फैलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के अनुसार, संजरा तिगड्डा के समीप स्थित नाले के पास से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर पानी के किनारे पड़े नरकंकाल पर पड़ी। कंकाल देखते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से भी लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल गढ़ाकोटा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गढ़ाकोटा थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाए और नरकंकाल को कब्जे में लिया। 

प्रारंभिक जांच में पुलिस का कहना है कि नरकंकाल काफी पुराना प्रतीत हो रहा है, जिससे मौके पर उसकी पहचान किया जाना संभव नहीं हो सका। पुलिस अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के थाना क्षेत्रों में दर्ज पिछले कुछ महीनों की गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच कर रही है। साथ ही नरकंकाल को पोस्टमार्टम एवं फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है ताकि मौत के कारणों और पहचान से जुड़ी अहम जानकारी मिल सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m