Rajasthan News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ शनिवार को सीकर पहुंचे। जयपुर से झुंझुनू जाते समय गोकुलपुरा तिराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतन जलधारी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पत्रकारों से चर्चा में मदन राठौड़ ने आगामी केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि इस बार के बजट में हर वर्ग के लिए राहत और सौगात मिलने की पूरी संभावना है। उनके मुताबिक बजट गरीब, किसान, युवा और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। सरकार का फोकस अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास और रोजगार पहुंचाने पर है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
राठौड़ ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए पेपर लीक और ओएमआर गड़बड़ी के मामलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दावा किया कि बड़े मगरमच्छ भी पकड़ में आएंगे।
यूजीसी से जुड़े कानून पर उन्होंने कहा कि इस पर फिलहाल हाईकोर्ट की रोक है और सरकार की मंशा किसी भी वर्ग को आहत करने की नहीं है। सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर फैसले ले रही है।
बजट को लेकर क्या बोले राठौड़
मदन राठौड़ ने कहा कि देश का बजट घोषित होने वाला है और इसमें इस बात का पूरा ख्याल रखा जाता है कि संसाधनों का उपयोग किन क्षेत्रों में और किस तरह किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास रहता है कि आम आदमी मजबूत बने और देश आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़े।
मनरेगा पर कांग्रेस को घेरा
मनरेगा को लेकर राठौड़ ने कहा कि इस योजना से गरीबों को रोजगार की गारंटी और बेहतर मजदूरी मिल रही है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस शासन में जॉब कार्ड का दुरुपयोग हुआ, एक जगह काम करने वाले का जॉब कार्ड कहीं और बन जाता था। अब गांव स्तर पर तय होगा कि क्या काम होना है और 15 दिन के भीतर रोजगार देना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 किया गया है।
UGC बिल और UCC पर प्रतिक्रिया
यूजीसी के नए बिल और यूसीसी को लेकर पूछे गए सवाल पर राठौड़ ने कहा कि मामला अभी कोर्ट में लंबित है और सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा रखी है, ऐसे में टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को जोड़ना चाहती है, तोड़ना नहीं। उन्होंने कहा कि हम जातिवाद मिटाना चाहते हैं, बढ़ाना नहीं। सबको समान अवसर मिले, यही हमारा उद्देश्य है।
पढ़ें ये खबरें
- मनरेगा में बदलाव के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, डीएम कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन
- राजिम कुंभ मेला 2026 : श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने की विशेष व्यवस्था, रायपुर–राजिम के बीच चलेगी दो जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनें
- ओडिशा से डिपोर्ट किए गए तीन बांग्लादेशी नागरिक, विशेष जांच के दौरान पहचान आई सामने; देखें अधिसूचना
- शर्म से झुक जाता है सिर….कर्ज मांगने पर प्रधानमंत्री शहबाज का बड़ा बयान, चीन को बताया ‘हर मौसम का मित्र’
- CG Crime: राजधानी के ऑटोपार्ट्स दुकान में चोरी, दीवार और छत तोड़कर लाखों का सामान उड़ा लेगए चोर…

