पटना। गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित संपतचक बाजार में शनिवार शाम जब्त किए गए वाहनों में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मौके पर खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं, जबकि वाहनों के टायर और फ्यूल टंकियों में लगातार धमाके होते रहे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया। गोपालपुर थाना प्रभारी अमित कुमार स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहे और राहत व बचाव कार्यों की निगरानी करते रहे। आग की तीव्रता को देखते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने आसपास के बाजारों और सड़कों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया, ताकि आपातकालीन सेवाओं को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फोरेंसिक टीम और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किसी बड़े मानवीय नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि आग से हुए संपत्ति नुकसान का आकलन पुलिस और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम द्वारा किया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


