रायपुर। लंबी जद्दो-जहद के बाद कांग्रेस ने आखिरकार रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. इनमें से 17 वार्डों के लिए नाम तय हो गए हैं. इनमें से कुछ वार्डों में नए चेहरों को तरजीह दी गई है, तो वहीं कई में पुराने चेहरों को फिर से मौका दिया गया है.

लल्लूराम डॉट कॉम को पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पं. भगवती चरण शुक्ल वार्ड से प्रमोद दुबे, ठाकुर प्यारेलाल वार्ड से ज्ञानेश शर्मा, रामकृष्ण परमहंस वार्ड से श्रीकुमार मेनन, बैजनाथ पारा से एजाज ढेबर, कालीमाता मंदिर वार्ड से अमितेश भारद्वाज, भटगांव से सतनाम पनाग, तात्यापारा से रितेश त्रिपाठी का चयन किया गया है.

इसी तरह मौदहा पारा से अनवर हुसैन, कचना से अब्बी टंडन, शंकर नगर से वर्तिका मसद, मदर टेरेसा वार्ड से अजीत कुकरेजा, राजीव गांधी वार्ड से जग्गू सिंह ठाकुर, इंदिरा गांधी वार्ड से सुरेश छन्नावार, संजय नगर से समीर अख्तर और संतोषी नगर से अमित दास, टिकरापारा से पार्वती साहू और अरविंद दीक्षित वार्ड से आकाशदीप शर्मा का नाम तय माना जा है.

इसमें सबसे ज्यादा चर्चा अनवर हुसैन की हो रही है, जिनका नाम सूची में नहीं है. मोवा से तीन बार पार्षद रहे अनवर को इस बार टिकट नहीं दिया जा रहा है. माना जा रहा है तीन बार के पार्षद अनवर हुसैन का नाम इसलिए काटा गया, क्योंकि उन्होंने विधानसभा चुनाव में सत्यनारायण शर्मा के खिलाफ काम करने की सजा मिली है.