रायपुर | छत्तीसगढ़ के प्रयाग कहे जाने वाले राजिम में आयोजित होने वाले ‘राजिम कुंभ मेला’ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष तैयारी की है. भारतीय रेल द्वारा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक रायपुर और राजिम के बीच 02 राजिम कुंभ मेला मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.

श्रद्धालुओं के लिए किफायती और तेज सफर
राजिम कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें श्रद्धालुओं के लिए सीधा और किफायती साधन बनेंगी. रेलवे का उद्देश्य कुंभ के दौरान यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है. ये ट्रेनें रायपुर से राजिम के बीच पड़ने वाले प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव:
- मंदिर हसौद
- सी.बी.डी (नया रायपुर)
- केंद्री
- अभनपुर
- मानिकचोरी
- राजिम
ट्रेनों की समय-सारणी (Time Table)
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो अलग-अलग समय पर मेमू ट्रेनें संचालित की जाएंगी:
1. रायपुर – राजिम – रायपुर मेमू (08755 / 08756)
- रायपुर से रवानगी: सुबह 11:55 बजे (राजिम पहुँचने का समय: दोपहर 13:20 बजे)
- राजिम से वापसी: दोपहर 14:00 बजे (रायपुर पहुँचने का समय: दोपहर 15:30 बजे)
2. रायपुर – राजिम – रायपुर मेमू (08757 / 08758)
- रायपुर से रवानगी: दोपहर 14:30 बजे (राजिम पहुँचने का समय: शाम 16:00 बजे)
- राजिम से वापसी: रात 20:30 बजे (रायपुर पहुँचने का समय: रात 22:00 बजे)
अवसंरचना और सुविधाओं का विस्तार
रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छत्तीसगढ़ में रेल सेवाओं के उन्नयन और कुंभ जैसे बड़े आयोजनों में यात्रियों को सुगम यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे पूरी तरह प्रतिबद्ध है. राजिम में यात्री सुविधाओं के विस्तार का कार्य भी तेजी से जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


