जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान का एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन को चिलियारी गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र के ऊपर मंडराते देखा गया और कुछ मिनटों बाद वह पाकिस्तान की ओर लौट गया।

सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान

अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन की गतिविधि के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने गांव व आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने ड्रोन के जरिये हथियारों या मादक पदार्थों की तस्करी की आशंका के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा के विभिन्न क्षेत्रों की छानबीन की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के रतनपुर गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय क्षेत्र के ऊपर कुछ देर के लिए मंडराते हुए देखा गया था।

एंट्री ड्रोन सिस्टम सक्रिय

इस माह कई बार नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं जिसके बाद एंट्री ड्रोन सिस्टम को एक्टिवेट किया गया। कुछ वक्त पहले तो पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों के पास एक ड्रोन देखा गया था।

हाई अलर्ट पर जवान

नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बार-बार ड्रोन देखे जाने की घटनाओं के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को सर्तक किया गया। इसले अलावा 11 जनवरी के आसपास शाम के समय एक के बाद एक पाकिस्तान की तरफ से आए पांच संदिग्ध ड्रोन देखे गए थे।

सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से सटे कई अग्रिम क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि को ट्रैक किया था। अधिकारियों ने बताया था कि सभी ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आए थे और भारतीय क्षेत्र के ऊपर कुछ मिनट तक मंडराने के बाद वापस लौट गए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m