सुशील सलाम, कांकेर | शहर के गौरवपथ पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. पंडरीपानी के पास एक अनियंत्रित यात्री बस ने बाइक सवार परिवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस हृदयविदारक घटना में पिता और उनके मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं.

मौके पर ही थम गई सांसें

मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश मंडावी अपनी बाइक पर तीन बच्चों के साथ सवार थे. जैसे ही वे अंग्रेजी शराब दुकान के पास बाईपास क्षेत्र में पहुँचे, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार यात्री बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मुकेश और उनके पुत्र खिलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं लीशा मंडावी और दुर्गेश्वरी मंडावी को गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है.

आरोपी बस चालक हिरासत में

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस दल-बल के साथ पहुँची. पुलिस ने:

  1. दोनों शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  2. दुर्घटनाकारित बस को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.
  3. प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

शहर में बढ़ा आक्रोश, सुरक्षा पर उठे सवाल

कांकेर शहर में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश है. लोगों का कहना है कि शहर के भीतर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही मासूमों की जान ले रही है.

प्रशासन ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने की सख्त अपील की है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके.