दिलशाद अहमद, सूरजपुर। शादी को जन्म-जन्मांतर का पवित्र बंधन माना जाता है, लेकिन जब इस रिश्ते में विश्वास टूटता है तो उसका अंजाम कई परिवारों के उजड़ने के रूप में सामने आता है। सूरजपुर जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है, जहां एक युवक ने अपने ही प्रेमिका मामी की बेरहमी से हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, करीब 9 साल पहले पिंकी सोलंकी की शादी भैसामुंडा निवासी शिवदास से हुई थी। कुछ वर्षों तक दांपत्य जीवन सामान्य रहा। रोजगार की तलाश में शिवदास अपनी पत्नी पिंकी को लेकर अंबिकापुर आ गया। इसी दौरान पिंकी ने एक बेटी को जन्म दिया और परिवार खुशी-खुशी जीवन यापन कर रहा था। इसी बीच शिवदास का भांजा हेमंत भी काम की तलाश में अंबिकापुर आया और पिंकी व शिवदास के साथ रहने लगा। शिवदास की अनुपस्थिति में पिंकी और हेमंत के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। धीरे-धीरे दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए और पिंकी अपने पति से अलग होकर हेमंत के साथ रहने लगी। इस रिश्ते से पिंकी ने एक बच्चे को भी जन्म दिया।

मृतिका पिंकी का पति शिवदास

हेमंत को खटकने लगी थी पिंकी की सोशल मीडिया गतिविधियां

बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में पिंकी की सोशल मीडिया गतिविधियां हेमंत को खटकने लगी थी। कई बार मना करने के बावजूद जब पिंकी नहीं मानी तो आरोपी हेमंत ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। पुलिस के अनुसार, 29 जनवरी को आरोपी के जन्मदिन के दिन उसने अपने मंसूबों को अंजाम दिया। हेमंत पिंकी को पहले एक होटल ले गया, जहां दोनों ने शराब पी। इसके बाद वह उसे पिलखा पहाड़ स्थित पिकनिक स्पॉट मोरभंज ले गया। वहां जंगल के भीतर ले जाकर आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से पिंकी पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

घटना के बाद पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल जयनगर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस सनसनीखेज वारदात ने न केवल रिश्तों को शर्मसार किया है, बल्कि कई परिवारों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।