उमेश यादव, सागर। हिंदू सम्मेलन में शामिल होने सागर पहुंची पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सागर के किन्नर धर्मान्तरण विवाद पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि किन्नर सनातन धर्म में पूजनीय माने जाते हैं और हिंदू परंपरा में उनका विशेष स्थान रहा है। उन्होंने कहा कि शुभ अवसरों पर किन्नरों को सम्मान देने की परंपरा रही है,जो सनातन संस्कृति की पहचान है। मुस्लिम काल के आगमन के बाद किन्नर समाज पर अत्याचार शुरू हुए। 

यह भी पढ़ें: BJP संगठन महामंत्री की RSS में वापसी, मध्य क्षेत्र के सह बौद्धिक प्रमुख बने हितानंद शर्मा, MP-CG की मिली जिम्मेदारी

पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि मुगलों के समय किन्नरों को भोग की वस्तु के रूप में देखा गया और उसी दौर में उनका धर्मांतरण शुरू किया गया। मुगल काल में ही किन्नरों की सबसे ज्यादा दुर्गति हुई और उनके चरित्र का हनन किया गया।

यह भी पढ़ें: आधी रात बालकनी में खून से लथपथ मिला बच्चा, सिर में गोली लगने से छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस 

साध्वी प्रज्ञा ने यह भी दावा किया कि वर्तमान समय में यह चल रहा है जो एक गंभीर विषय है और समाज को इसे लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जो लोग किन्नरों का जबरन धर्मांतरण कर रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m