जुबैर अंसारी/ सुपौल। रतनपुर थाना परिसर में शनिवार को सुपौल के पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना तथा लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम के बाद एसपी ने थाना के नव निर्मित भवन का निरीक्षण भी किया।
जन संवाद के दौरान एसपी शरथ आरएस ने कहा कि कानून-व्यवस्था मजबूत रखने के लिए पुलिस और जनता के बीच विश्वास व सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अपराध, विवाद या असामाजिक गतिविधि की जानकारी बिना झिझक पुलिस को दें। पुलिस हर संभव प्रयास करेगी कि आम नागरिकों को न्याय मिले और शिकायतों का समयबद्ध निपटारा हो।
कार्यक्रम में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जमीन विवाद, घरेलू कलह, नशाखोरी, चोरी की घटनाएं, सड़क सुरक्षा और पुलिस गश्ती की कमी जैसे मुद्दे उठाए। एसपी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखना भी है। इसी उद्देश्य से थाना स्तर पर नियमित जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मौके पर एसडीपीओ वीरपुर सुरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष पिंटू कुमार, मुखिया चंदन राम, जिला परिषद सदस्य अर्चना मेहता उर्फ किरण कुशवाहा, तापेश्वर चंद्र मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


