Bihar Top News Today 31 january 2026: बिहार (BIHAR) में आज 31 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
बिहटा में दिनदहाड़े लूट
पटना। बिहटा में दिनदहाड़े लूट की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शुक्रवार दोपहर श्रीरामपुर बाजार स्थित इंडियन बैंक के बाहर एक वृद्ध महिला से 50 हजार रुपये लूट लिए गए। बदमाशों ने बेहद सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया।
कांग्रेस का प्रदर्शन
रोहतास। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और बिहार प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर रोहतास जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष जिला स्तरीय मनरेगा बचाओ धरना आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने की। धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और केंद्र सरकार के प्रस्तावित VBG RAM G विधेयक के विरोध में आवाज बुलंद की।
कुख्यात अपराधी ने किया सरेंडर
सासाराम। अनुमंडल क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। डुमरिया में हुए चर्चित दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह ने शनिवार को सासाराम के सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट में पेशी के बाद न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।
जब्त वाहनों में भीषण आग
गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित संपतचक बाजार में शनिवार शाम जब्त किए गए वाहनों में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मौके पर खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं, जबकि वाहनों के टायर और फ्यूल टंकियों में लगातार धमाके होते रहे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
UGC को लेकर आंदोलन
पटना। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 29 जनवरी को यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में भेदभाव रोकने से जुड़े UGC के नए नियमों पर रोक लगाए जाने के बाद बहस तेज हो गई है। इसी बीच पटना के कारगिल चौक पर AISA ने रोहित एक्ट की तर्ज पर UGC एक्ट लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अत्याचार अधिकार नहीं है, समानता की मांग करना प्रतिशोध नहीं।
NEET छात्रा की मौत पर बवाल
पटना। NEET छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में शुक्रवार को पीड़िता के परिजनों को DGP विनय कुमार ने अपने आवास पर बुलाया। बैठक में SIT टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। मुलाकात के बाद परिवार नाराज होकर बाहर निकला और डिप्टी CM सम्राट चौधरी से मिलने से इनकार करते हुए जहानाबाद के लिए रवाना हो गया।
तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने NEET छात्रा के दुष्कर्म और हत्या मामले को CBI को सौंपने के बिहार सरकार के फैसले पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मामले का खुलासा करने के बजाय CBI जांच की सिफारिश करना राज्य सरकार की प्रशासनिक अक्षमता, भ्रष्टाचार और गैर-पेशेवर रवैये को दर्शाता है।
तेज प्रताप के बंगले पर सियासी तकरार
पटना। जन शक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को अपना सरकारी आवास खाली कर दिया। यह आवास अब मंत्री लखींद्र पासवान को आवंटित किया गया है। आवंटन के बाद जब मंत्री पासवान बंगले का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने इसकी स्थिति पर गंभीर आपत्ति जताई।
शादी में गर्लफ्रेंड का ड्रामा
बेगूसराय। जिले में सोशल मीडिया से शुरू हुई एक प्रेम कहानी उस समय विवाद में बदल गई जब नाबालिग लड़की अपने प्रेमी होमगार्ड जवान से शादी करने मंदिर पहुंच गई। मामला मंसूरचक थाना क्षेत्र के महेंद्रगंज काली मंदिर का है।
बछवाड़ा थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय लड़की (काल्पनिक नाम काजल) अपनी मौसी के घर रहती है। उसकी मुलाकात छह महीने पहले इंस्टाग्राम पर समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय राकेश कुमार से हुई। दोनों एक ही जाति से थे, जिससे बातचीत जल्दी गहरी हो गई। सोशल मीडिया की दोस्ती फोन कॉल और मुलाकातों तक पहुंची और प्यार में बदल गई।
युवकों में झड़प
जमुई। शहर में शुक्रवार देर शाम मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक हंगामा हो गया। कल्याणपुर स्थित विद्यार्थी वृंद समिति द्वारा निकाले गए विसर्जन जुलूस में शामिल कुछ युवक महाराजगंज के पास आपस में भिड़ गए। बताया जाता है कि जुलूस शांतिपूर्वक आगे बढ़ रहा था, तभी आगे-पीछे चलने और कर्तव्य दिखाने को लेकर युवाओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया और कुछ युवक आपस में मारपीट करने लगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


