अशोक कुमार जायसवाल, मुगलसराय। उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के पटनवा गांव में चोरों ने एक ही परिवार के मकान और दुकान को निशाना बनाते हुए 8 लाख की ज्वेलरी 80 हजार नकदी चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। तमाम घटनाओं के बाद ग्रामीणों में पुलिस गश्त को लेकर नाराजगी देखने को मिली। फिलहाल भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर दे दी है।
जानकारी के अनुसारी, पटनवा निवासी सोती सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात में चोरों ने पहले उनके घर में घुसकर अलमारी और बक्सों को खंगाला। वहां से करीब आठ लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 80 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। इसके बाद चोरों ने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित उनकी दुकान का ताला भी तोड़ दिया और वहां रखे जरूरी सामान व नगदी पर हाथ साफ किया।
सुबह चोरी का पता चलते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीते दिनों भी क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की आवाजाही बढ़ी है। लेकिन गश्त न होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। सूचना पर पहुंची मुगलसराय पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और मामले की जांच की जा रही है। इस बाबत ग्राम प्रधान पति रामाशंकर यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि चोरी हुई है।
सीओ अरुण सिंह पीडीडीयू ने बताया कि 8 थान जेवर और 2 मोबाइल चोरी होने की सूचना आई है। मामले की जांच की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


