सुशील सलाम, कांकेर। एसपी निखिल रखेचा ने कांकेर में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय पाण्डे को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए थे।

विजय पाण्डे की पदस्थापना डीसीबी शाखा, कांकेर में थी। विभागीय नियमों के उल्लंघन और अनुशासनहीनता को गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक विजय पाण्डे का नाम पहले भी महादेव सट्टा एप मामले में सामने आ चुका है, जिससे यह कार्रवाई और अधिक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। फिलहाल विभागीय जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

एसपी ने कहा है कि अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।