वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। शहर के जेके इंस्टीट्यूट पहुंचे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अब तक मोदी सरकार के कार्यकाल में लगातार बेहतरीन बजट पेश किए गए हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार का बजट भी प्रभावी और जनहितकारी रहेगा।
अरुण साव ने कहा कि यह बजट 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में अहम साबित होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बजट में छत्तीसगढ़ के लिए भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएंगी, जिससे राज्य के विकास को नई गति मिलेगी।

उपमुख्यमंत्री साव ने आगामी रेल बजट को लेकर भी आशा जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बेहतर रेल कनेक्टिविटी, नई ट्रेनों की शुरुआत और रेल सुविधाओं के विस्तार की पूरी संभावना है, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं, कल भारत बंद के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि इस विषय पर केंद्रीय मंत्री पहले ही अपना पक्ष स्पष्ट कर चुके हैं, ऐसे में अनावश्यक भ्रम फैलाने की जरूरत नहीं है। डिप्टी सीएम के इस बयान के बाद बजट को लेकर प्रदेश में उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


