बिलासपुर। शहर के उसलापुर गोकुलधाम क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक घर की अंडरग्राउंड बोरिंग हाई प्रेशर के कारण अचानक फट गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार, मकान के पास स्थित पड़ोसी प्लॉट में नई बोरिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान अत्यधिक दबाव बनने से पहले से मौजूद अंडरग्राउंड बोरिंग फट गई। तेज प्रेशर के कारण जमीन के भीतर जोरदार धमाका हुआ और पानी के साथ मिट्टी बाहर निकलने लगी। घटना का पूरा दृश्य घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में बोरिंग फटने का भयावह मंजर साफ नजर आ रहा है। खास बात यह रही कि घटना के समय मकान मालिक मौके पर ही मौजूद था, हालांकि वह बाल-बाल बच गया।
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


