स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रहा है, उससे पहले कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम की तैयारी को लेकर बड़ी बात कही है, साथ ही अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर भी बड़ी बात कही है।
विराट कोहली ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम की तेज गेंदबाजी अटैक को लेकर कहा है कि सिर्फ एक जगह भरी जानी बाकी है, विराट कोहली ने इशारा किया है कि टीम में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, और मोहम्मद की टीम में जगह लगभग तय है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले कोहली ने कहा है कि बेशक मुकाबला एक जगह के लिए है और मुझे लगता है कि तीन खिलाड़ियों ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, ये स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है और ये देखना रोमांचक होगा कि निष्कर्ष क्या निकलता है। तेज गेंदबाजी अटैक में कई विकल्पों के रहने पर विराट कोहली ने कहा है कि एक कप्तान के तौर पर उनके लिए ये बेहतर है।