रायपुर। स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि- संविधान के रचयिता और शोषित, वंचित, दलितों के अधिकारों के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर हम सब उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं।. बाबा साहेब का जीवन हम सबको अन्याय के खिलाफ और समानता के लिए आवाज उठाने की प्रेरणा देता है.
संविधान के रचयिता और शोषित, वंचित, दलितों के अधिकारों के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर हम सब उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं।
बाबा साहेब का जीवन हम सबको अन्याय के खिलाफ और समानता के लिए आवाज उठाने की प्रेरणा देता है। pic.twitter.com/drWmLh948r
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 6, 2019
बता दें कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि है. 6 दिसंबर 1956 यानी आज ही के दिन भारत मां के इस महान सपूत ने अंतिम सांस ली थी. उन्हें बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है. डॉक्टर अंबेडकर की याद में उनकी पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई जाती है. उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया. इस दौरान बाबा साहेब गरीब, दलितों और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे. आजाद भारत के वो पहले विधि एवं न्याय मंत्री बने.अंबेडकर ही भारतीय संविधान के जनक हैं.