रायपुर। मध्यभारत के कुछ युवा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने के लिए मोटरसाइिकल से देश के अलग- अलग हिस्सों की यात्रा कर रहे हैं. दरअसल यूनिडो नाम का एक बुलेट राइडिंग क्लब है. जो सामाजिक सरोकारों के लिए बुलेट से यात्राएं करते हैं. यह क्लब फिलहाल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत भिलाई से लेह, रायपुर से गोआ और नागपुर से भूटान की यात्रा कर रहा है.
यात्रा में देश के अलग अलग हिस्सों में ये लोग बुलेट से यात्राएं करते हैं और लोगों को इसके लिए जागरुक करते हैं. क्लब में 300 से ज़्यादा सदस्य हैं. जिसमें मुख्य रुप से छत्तीसगढ़, नागपुर, मुंबई, अमरावती, यवतमाल और ओड़ीसा के हैं.
ये क्लब इससे पहले हेलमेट की ज़रुरत, अपनी लेन में ड्राविंग करना, हरियाली को लेकर जागरुकता अभियान चलाते रहे हैं. अपने अभियान में ये देश के अलग अलग हिस्सों में बुलेट से यात्रा करते हैं.