नई दिल्ली। हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उनके परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है. पुलिस उनके शव को परिजनों को देने की तैयारी में थी, लेकिन उनके परिजनों ने शवों को लेने से मना कर दिया. लिहाजा अब तेलंगाना पुलिस सभी आरोपियों अंतिम संस्कार कर सकती है.
दरअसल शुक्रवार सुबह महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को लेकर पुलिस घटना स्थल पर जांच करने पहुंची थी. इसी दौरान दो आरोपी पुलिस की गन लेकर भागने की कोशिश करने लगे. मना करने पुलिस के ऊपर फायरिंग करनी शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें चारों रेपिस्ट मारे गए. यह एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के पास हुआ.
बता दें कि 27 नवंबर की रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की हदें पार करते हुए चार आरोपी मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा ने गैंगरेप के बाद जिंदा जला दिया था.