सत्यपाल राजपूत, रायपुर. निजी गोयल हॉस्पिटल में तोड़फोड़ और डॉक्टरों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पूर्ण रूप से हॉस्पिटल बंद करने का ऐलान किया है. जबकि मामले में दोनों पक्षों में सुलह हो गई है. इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं की गई.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव अनिल जैन ने बताया कि शनिवार 11 बजे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक है. बैठक में तय होगा कि आगे क्या करना है, लेकिन जो हॉस्पिटल बंद किया गया है वो लगातार कल तक जारी रहेगा. यहां तक की इमरजेंसी सेवा भी बंद किया गया है. मरीज़ के क्रिटिकल स्थिति में आने पर उन्हें एम्स मेकाहारा रेफ़र किया जाएगा.
आज़ाद चौक सीएसपी नसर सिद्दिकी ने कहा कि हॉस्पिटल में हुए मौत के मामले को लेकर हॉस्पिटल बोर्ड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य और पीड़ित के परिजन भी यहां पहुंचे थे. डॉक्टरों और पीड़ित के परिजनों के बीच आपसी समझौता हो गया है. दोनों पक्ष कार्रवाई नहीं चाहते. दोनों पक्षों से समझौता लेटर सौंपा गया है. इस पत्र का परीक्षण करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि रायपुर के समता कॉलोनी स्थित गोयल अस्पताल में शुक्रवार दोपहर एक्सपाइरी डेट की इंजेक्शन लगाने से युवती की मौत हो गई थी. युवती की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया था और तोड़फोड़ भी की थी.