दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे देखकर हरकोई हैरान रह गया. दरअसल सुप्रीम कोर्ट के जज को वकीलों के भारी विरोध के बाद उनसे दंडवत होकर माफी मांगनी पड़ी.
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अरुण मिश्रा अपने बर्ताव के चलते वकीलों के निशाने पर थे. उनके बुरे बर्चाव की शिकायतें कई वकील बार में कर चुके थे. आखिरकार एक सीनियर वकील को उन्होंने बहस के दौरान अवमानना करने की धमकी दे दी जिसपर खफा होकर सीनियर एडवोकेट ने उनकी अदालत का बायकाट कर दिया. इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट बार ने कड़ा ऐतराज जताया. जिसके बाद जस्टिस अरुण मिश्रा को वकीलों से माफी मांगनी पड़ी.
उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि अगर उनकी बात से किसी वकील को बुरा लगा हो तो वह बार के हर सदस्य से ‘दंडवत’ होकर माफी मांगते हैं. वरिष्ठ वकीलों कपिल सिब्बल, मुकुल रोहतगी, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई वकीलों ने जस्टिस मिश्रा से बार के सदस्यों के साथ विनम्र रवैया अपनाने की अपील की थी.