शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर। बिलासपुर कोर्ट परिसर में उस समय हंगामा मच गया, जब 9 साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोपी को लेकर पुलिस लौट रही थी. आरोपी को कोर्ट में लाए जाने की जानकारी पर इकट्ठा हुजूम फांसी दो, फांसी दो कहते हुए आरोपी को मारने के लिए दौड़ पड़े थे. पुलिस किसी तरह से आरोपी को बचते-बचाते कोर्ट परिसर से सुरक्षित स्थान पर ले जा पाई.
हैदराबाद में महिला वेटरनरी डॉक्टर दिशा के साथ गैंग रेप और हत्या करने वाले आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. इसका नजारा बिलासपुर में शुक्रवार को देखने को मिला जहां 9 साल की मासूम से बलात्कार के आरोपी भोला साहू को पुलिस कोर्ट से बाहर लेकर निकली. कोर्ट परिसर में मौजूद का हुजूम फांसी दो, फांसी दो चिल्लाते हुए आरोपी की तरफ दौड़ी. स्थिति को गंभीर होते देख पुलिस आनन-फानन आरोपी को जेल के लिए लेकर निकल पाई,
बता दें कि 9 साल की बच्ची से घर के बगल में ही रहने वाले आरोपी भोला साहू ने चाकू के बल पर बलात्कार किया था. बच्ची ने माता-पिता के शाम को काम के बाद वापस घर लौटकर आने के बाद घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद माता-पिता ने थाना में मामला दर्ज कराया था.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=fsZchZ9oP5c[/embedyt]