मुंबई। नौकरीपेशा लोगों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक खुशखबरी लेकर आया है. अब तनख्वाह के लिए कार्यालयीन समय का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. आरबीआई ने तनख्वाह डालने के लिए नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) की सुविधा 24 घंटे देने की घोषणा की है.
सदस्य बैंकों में पैसों का लेन-देन नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) के जरिए होता है. अब तक यह काम बैंक में कामकाज के दौरान ही हो पाता था. लेकिन आरबीआई के नए नोटिफिकेशन के अनुसार, 16 दिसंबर से यह सुविधा कार्यालयीन समय के बाद भी जारी रहेगी. नई व्यवस्था में बैंकों में कामकाज बंद होने के बाद स्ट्रेट थ्रू प्रोसेसिंग (एसटीपी) मोड के जरिए स्वत: लेन-देन हो जाएगा.