रायगढ़। जिला शिक्षा अधिकारी का एक फरमान शिक्षकों के बीच हलचल मचाए हुए है. जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के तमाम सरकारी स्कूल के प्राचार्यों और प्रधान पाठकों को समय पर आने और छुट्टी के बाद ही स्कूल से जाने के लिए आदेशित किया है. इस आदेश से प्राचार्यों से लेकर स्कूल के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी की लिखित अनुमति के बाद भी विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित करें, जिसमें शासकीय अधिकारी या किसी अतिथि को आमंत्रित किया गया है. सभी कर्मचारी समय पर आएं और छुट्टी होने के बाद ही स्कूल से जाएं. समय से पहले स्कूल से कोई न जाए.
डीईओ ने इसके अलावा सुबह प्रार्थना में सभी कर्मचारियों के बच्चों के साथ फोटो खींचकर ग्रुप में डालने और अनुपस्थित अथवा विलम्ब से आने वाले कर्मचारियों की जानकारी बीईओ या फिर डीईओ को देने की बात कही है. इसके अलावा पाठ्यक्रम निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने और जिस विषय के पाठ्यक्रम पूर्ण नहीं हुए हैं, उसकी अतिरिक्त कक्षाएं लगवाकर पाठ्क्रम पूर्ण कराने कहा गया है.
भटकता है शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों का ध्यान
इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद दुबे ने बताया कि इस तरह के आदेश से शिक्षकों का नहीं बल्कि विद्यार्थियों का भी ध्यान भटकता है. हर जगह के जिला शिक्षाधिकारी अपने हिसाब से आदेश जारी कर रहे हैं. इस आदेश का हम पुरजोर विरोध करेंगे, स्थानीय स्तर पर जिला शिक्षाधिकारी का विरोध किया जायेगा. यह आदेश हमें मान्य नहीं है.