रामकुमार यादव,अंबिकापुर। अंबिकापुर में दो महिला प्रत्याशियों का नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दिया है. जिसके बाद अब यह दोनों ही प्रत्याशी चुनाव मैदान से बाहर हो गए है. खास बात ये है कि इन खारिज हुए नामाकनों में से एक नामांकन वहां के वर्तमान पार्षद की पत्नी का है. अंबिकापुर के वार्ड क्रमांक 24 पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड से जागृति सोनी का नामांकन निरस्त कर दिया गया है. यहां के वर्तमान कांग्रेस पार्षद बबन सोनी की वो पत्नी है.

दरअसल नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए कल 6 दिसम्बर को नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि थी. जिसके बाद आज प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गए नामांकन पत्रों की स्कूटनी हुई. जिसमे वार्ड क्रमांक 24 पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड से जागृति सोनी का नामांकन निरस्त कर दिया गया है. इसी तरह वार्ड क्रमांक 41 अब्दुल हमीद वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी सेहरा बेगम का भी नामांकन निरस्त कर दिया गया है. नामांकन पत्र निरस्त होने का कारण जाति प्रमाण-पत्र व शपथ-पत्र संलग्न नहीं होना बताया जा रहा है.

आपको बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 21 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. प्रत्याशी 9 दिसंबर तक नाम वापस ले सकेंगे. उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन 9 दिसंबर को किया जाएगा.

प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत में चुनाव होना है. इसके लिए कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे. इस बार 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में कुल 2 हजार 8 सौ 40 वार्डों में मतदाता पार्षद चुनेंगे. नक्सल प्रभावित जिले कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. पूर्व में यह समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है.