मस्तूरी. मस्तूरी क्षेत्र के शासकीय हाईस्कूल भटचौरा में छात्रों से मजदूरों की तरह काम कराने का मामला सामने आया है. शनिवार को शिक्षकों ने स्कूल परिसर में मुरुम बिछवाने का काम करवाया. इस दौरान कार्य स्थल पर कोई शिक्षक मौजूद नहीं था. हद तो उस समय हो गई, जब प्राचार्य स्कूल छोड़कर पास के तालाब में मछली लेने चले गए. बता दें कि स्कूल में करीब 567 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं और स्कूल में 12 शिक्षकों का सेटअप है. लेकिन शनिवार को 10 शिक्षक ही मौजूद थे.
बच्चों से काम लेना गलत है
इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी आरएन हिराधर का कहना है कि जो बड़े बच्चे हैं, उनसे कार्य अनुभव के रूप में ले लिया जा सकता है, लेकिन उनके साथ जिम्मेदार शिक्षक होना चाहिए. बच्चों को फावड़ा नहीं पकड़वाना चाहिए. छोटा-मोटा कार्य लेना चाहिए जैसे बागवानी. यदि कोई शिक्षक नहीं है तो यह आपत्तिजनक हैं. मैं पूरे मामले का रिपोर्ट मंगाता हूं.