शिवम मिश्रा, रायपुर। कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार हो गया है. इसके लिए कई तरह से सुझाव आए, जिनमें मुख्य रूप से मोर चिन्हारी मोर मकान, पट्टा वितरण, पौनी पसारी योजना, संपत्ति कर आधा करने जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया है. जल्द ही घोषणा पत्र को जारी कर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी कांग्रेस घोषणा समिति के संयोजक डॉ. शिवकुमार डहरिया ने दी.
कांग्रेस घोषणा पत्र समिति और भारत बचाओ आंदोलन के संबंध में हुई बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. शिव डहरिया ने बताया कि भारत बचाओ आंदोलन में छत्तीसगढ़ से 5,000 कार्यकर्ता शामिल होंगे. 12 दिसंबर को दुर्ग से स्पेशल ट्रेन किया गया है, जिसमें से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे. आंदोलन में छत्तीसगढ़ से मुख्य मुद्दा धान खरीदी का रहेगा, उसके साथ ही भारत में आर्थिक मंदी ओर अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जाएगा.