रायपुर। महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्यक्रमों के बारे में खासतौर से मासिक धर्म स्वास्थ्य प्रबंधन के प्रति जागरूकता लाने NMDC अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है. इस कड़ी में बस्तर क्षेत्र में निवासरत महिलाओं और युवा लड़कियों में मासिक धर्म को लेकर जागरूकता लाने ‘मेन टेक लीड’ नाम की डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है, जिसमें वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर डेवेन ब्रावो अहम भूमिका अदा कर रहे हैं.
NMDC ने अभियान में कम लागत वाली सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीन का अविष्कार करने वाले पैडमैन के नाम से लोकप्रिय पद्मश्री अरुणाचलम मुरुगनांथम को भी जोड़ा है. सेनेटरी नैपकिन के निर्माण के माध्यम से आजीविका कमाने के लिए छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए भी यह पहल उपयोगी होगी.
एक अच्छे उद्देश्य के लिए NMDC के साथ जुड़ने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डेवेन ब्रावो ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिलाओं में जागरूकता की जरूरत है, जिससे वे सार्वजनिक तौर पर अपनी असुविधाओं का जिक्र कर सकें. सेनिटरी नैपकिन के इस्तेमाल से महिलाओं को बहुत सी बीमारियों से बचाएगा. बता दें कि डेवेन ब्रावो अपने देश वेस्ट इंडीज में सालों से इस उद्देश्य से जुड़े हुए हैं, और भारत में भी इस अभियान से जुड़ने पर गौरान्वित महसूस कर रहे हैं.
NMDC के सीएमडी एन.बैजेंद्र कुमार ने कहा कि सीएसडीसी की पहल के बाद एनएमडीसी हमेशा सबसे आगे रहता है, और ड्वेन ब्रावो की मदद से और इसके आसपास आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करके महिला समुदायों का समर्थन करने का यह कारण है. NMDC की परियोजनाएं और छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के आदिवासी इलाकों में ग्रामीण समुदायों में महिलाओं और युवा लड़कियों में बहुत जागरूकता पैदा होगी और उन्हें अनहोनी प्रथाओं का मुकाबला करने में मदद मिलेगी.