राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में व्यवसायी के 8 वर्षीय पुत्र के हाईप्रोफाइल अपहरण मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मासूम को सकुशल छुड़ाने के लिए खास योजना बनाई है. कई अफसरों और जवानों की टीमें इस काम को अंजाम देगी.
अपहरण के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ कर अपहरणकर्ताओं के जाने की दिशा और आने वाले संभावित रास्तों के सभी सीसीटीवी फुटेज बरामद कर उन्हें खंगाला जा रहा है. वहीं सायबर सेल के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी मदद ली जा रही है. वहीं पुलिस पारिवारिक दुश्मनी या व्यापारिक विवाद जैसे बिन्दुओं पर भी काम कर रही है.
राजनांदगांव एसपी ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि अपहरणकर्ताओं के चंगुल से नैतिक को सकुशल छुड़ाने के लिए टीमें गठित की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राजनांदगांव से सटे हुए तमाम जिलों दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, रायपुर के साथ ही महाराष्ट्र की गोंदिया पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है.
उन्होंने बताया कि जिस दौरान अपहरणकर्ताओं ने इस वारदात को अंजाम दिया उस दौरान उसके पिता विनोद लुल्ला बिलासपुर गए हुए थे. घटना की जानकारी लगते ही वो वहां से घर के लिए रवाना हो गए हैं.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपियों में से एक ग्रे पेंट पहना हुआ है. दोनों आरोपी दुबले पतले हैं. फुल आस्तीन का शर्ट पहने थे और मुहँ में रुमाल बांधे हुए थे. उनकी बाइक का साइलेंसर फटा है, बाइक तेज आवाज़ कर रही थी.
आपको बता दें विनोद लुल्ला होटल और केटरिंग व्यवसायी हैं. ममता नगर न्यू खंडेलवाल कॉलोनी स्थित चौपाटी में आनंदम नाम का होटल है. रविवार शाम को घर से कुछ दूरी से उनके 8 वर्षीय पुत्र को बाइक सवार अपहरणकर्ताओं ने अगवा कर लिया है.