दिल्ली. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है. उनके जन्मदिन को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह रहता है लेकिन उनके इस फैसले के बाद कांग्रेसी मायूस हैं.
आज यानि कि नौ दिसंबर को वह 73 साल की हो जाएंगी. सोनिया गांधी देशभर के महिलाओं के साथ लगातार हो रही रेप की घटनाओं और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार से बेहद चिंतित और दुखी हैं. जिस वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है.
कांग्रेस अध्यक्षा महिलाओं को लेकर बेहद संवेदनशील हैं और सरकार द्वारा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने में असफल रहने पर वो बेहद दुखी हैं. इसके चलते सोनिया गांधी ने अपना जन्मदिन इस साल नहीं मनाने का फैसला लिया है.