रायपुर- धान खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं पर उठ रहे सवालों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चीफ सेक्रेटरी आर पी मंडल को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में किसान परेशान ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए कि खरीदी केंद्र पहुंच रहे किसान मायूस होकर ना लौटे. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आज चीफ सेक्रेटरी आर पी मंडल फूड सेक्रेटरी डा.कमलप्रीत सिंह के साथ मैराथन दौरे पर निकले हैं. किसी भी धान खरीदी केंद्र में आकस्मिक दौरा कर मैदानी हालात का जायजा ले रहे हैं. मंडल के इस आकस्मिक दौरे की शुरूआत मुंगेली जिले से हुई, जहां उन्होंने पंडारभट्ट धान खरीदी केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की. खरीदी प्रक्रिया का निरीक्षण किया. उन्होंने किसानों से पूछा कि उन्हें किसी तरह की दिक्कत तो नहीं हो रही.
देखिये वीडियो … [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ucyuE76rOQY[/embedyt]
गौरतलब है कि रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी की समीक्षा की थी. इस दौरान प्रदेश से मिल रहे तमाम इनपुट्स मुख्यमंत्री को दिए गए. खरीदी केंद्रों से आ रही शिकायतों को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल चीफ सेक्रेटरी को व्यक्तिगत तौर पर जायजा लेने के निर्देश दिए थे. उन्होंने हेलीकाॅप्टर के जरिए प्रदेश के किसी भी धान खरीदी केंद्रों में जाकर आकस्मिक दौरा किए जाने की नसीहत दी थी, जिसके बाद चीफ सेक्रेटरी फूड सेक्रेटरी को लेकर दौरा कर रहे हैं. यह दौरा लगातार दो दिनों तक चलेगा.
देखिये वीडियो … [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FxJqV7BFKOE[/embedyt]
बीजेपी ने उठाया था सवाल
बता दें कि पिछले दिनों पूर्व कृषि मंत्री और बीजेपी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर धान खरीदी को लेकर सरकार पर एक के बाद एक कई सवाल दागे थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि धान बेचने केंद्रों तक पहुंच रहे किसानों को लौटाया जा रहा है. धान की लिमिट तय की जा रही है. रकबा घटाने के बाद पटवारी प्रतिवेदन नहीं होने वाले किसानों से धान का उठाव नहीं किया जा रहा.