रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रदेश में सामूहिक बलात्कार और अपहरण की घटना को लेकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. प्रेसवार्ता लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. मुख्यमंत्री नई भूमिका में आ गए है. दिल्ली में जाकर केंद्र को सुझाव देते हैं, दूसरे राज्यों में जाकर सुझाव देते हैं लेकिन अपने राज्य को लेकर क्या कर रहे हैं?
उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में सामूहिक बलात्कार की चार घटनाएं घटी है. ये आश्चर्य है कि चार सामूहिक बलात्कार की घटना प्रदेश में घटी लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से एक बयान नहीं आया. राजनांदगांव में बच्चे का अपहरण हुआ. इतना हौसला अपराधियों में बढ़ गया है कि घर के बाहर खेलते बच्चे का अपहरण हो गया.
डाक्टर रमन सिंह ने कहा कि एक सप्ताह में ही पूरे प्रदेश में गैंगरेप की तीन घटना घट गई. राजनांदगांव जिले के साल्हेवारा, भिलाई और बिलासपुर की घटनाएं इस बात को साबित करती हैं कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. पुलिस सिर्फ फर्जी एफआईआर करने में व्यस्त है और मूल कानून व्यवस्था में कोई ध्यान नहीं है. रमन सिंह ने कहा कि नई सरकार के बने एक साल ही हुए हैं और प्रदेश में कानून, लूट, अपहरण, हत्या एवं सामूहिक बलात्कार की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है. यह सरकार की असफलता का प्रतीक है.
पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार में अपराधियों का खौफ है, पुलिस का नहीं. जबकि पुलिस के बूट की गूंज से ही अपराधियों को थर-थर कांपना चाहिए.