सत्यपाल राजपूत, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के एकमात्र गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रकोष्ठ राज्य सरकार ने छीन लिया है. प्रकोष्ठ छीने जाने पर छात्रों ने कुलपति पर व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया है. छात्रों ने कुलपति कार्यालय में पोस्टर छिपका कर आक्रोश जताया. साथ ही विश्वविद्यालय बचाओ कुलपति हटाओ के नारे लगाए.
गौरतलब है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने एनएसएस प्रकोष्ठ का हिसाब राज्य सरकार को नहीं दिया है, जिससे राज्य सरकार ने प्रकोष्ठ का सारा कामकाज छीन कर बिलासपुर विश्वविद्यालय को दे दिया है. अब केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस की सभी 10 इकाई बिलासपुर विश्वविद्यालय के अधिकृत हो जाएगी.
इस निर्णय के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. जिस पर छात्रों ने सोमवार को विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग (UTD) से रैली निकालकर प्रशासनिक भवन का घेराव किया और “विश्वविद्यालय बचाओ कुलपति हटाओ” का नारा लगाते हुए प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर “कुलपति हटाओ विश्वविद्यालय बचाओ” लिखित पोस्टर चस्पा किया.
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एमएन त्रिपाठी मौके पर पहुंचे तो छात्रों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और यह प्रश्न उठाया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की इस बदहाली का जिम्मेदार कौन है. छात्रों ने तर्क दिया कि विश्वविद्यालय का हाल अब यह हो गया है कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम इसलिए बंद किया जाएगा, क्योंकि विश्वविद्यालय में वित्तीय हिसाब नहीं दिया क्या प्रशासन इतना लापरवाह हो गया है की केंद्र विश्वविद्यालय का स्तर भी नहीं बना पा रहा है छात्रों ने चिंता जताई कि यदि मौजूदा कुलपति और कुलसचिव कि इसी तरीके की लापरवाही रही तो कहीं केंद्र विश्वविद्यालय का दर्जा भी हमसे ना छीन लिया जाए.
इसे भी पढ़े- BREAKING : गुरू घासीदास यूनिवर्सिटी का एनएसएस प्रकोष्ठ भंग, शर्तों का पालन नहीं करने पर हुई कार्रवाई…
इस पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता ने कहा कि उसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है. यह बात मुझे आपसे पता चल रही है. बाद में मालूम पड़ने पर दूसरे अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ने लगे, जिस पर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को एक माह का समय दिया है और उचित कार्रवाई न करने पर विश्वविद्यालय को जनवरी माह मे कुलपति हटाने की मांग को लेकर समस्त विश्वविद्यालय को बंद करने की बात कही.
मौके पर विगत छात्र परिषद के अध्यक्ष उदयन शर्मा, सचिव सौरनव जाना, सदस्य आशुतोष गोपाल पटेल एवं ब्रदरहूड पैनल से सचिन गुप्ता, आराध्य तिवारी, निखिल शर्मा, आकाश खन्ना, कुणाल राठौर, अमित सिंह, संकल्प पांडे, लकी उमाकांत, अमन पटेल नीलेश पटेल, ओमकार ओम प्रकाश लक्ष्मीकांत पटेल, शुभम उमेश एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. इन छात्राओं में विश्वविद्यालय के लिए एनएसएस के विभिन्न कार्यों में कार्यकर्ता के तौर पर शामिल होने वाले छात्र भी थे.