रायपुर। देश को आजाद कराने में अनेक जननायकों की भूमिका रही है. छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह ने भी अपनी जान की परवाह किए बिना देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. आज 10 दिसंबर को वीरनारायण का शहादत दिवस है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है
सीएम भूपेश बघले ने ट्वीट के जरिए लिखा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह जी के शहादत दिवस पर हम सब नमन करते हैं.1856 के भयानक अकाल के दौरान गरीबों को भूख से बचाने के लिए उन्होंने अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ कठिन संघर्ष करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा.
छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह जी के शहादत दिवस पर हम सब नमन करते हैं।
1856 के भयानक अकाल के दौरान गरीबों को भूख से बचाने के लिए उन्होंने अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ कठिन संघर्ष करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। pic.twitter.com/RQy1kQoQ81
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 10, 2019