रमेश बत्रा, तिल्दा नेवरा। एसएसपी आरिफ शेख ने तिल्दा के थाना प्रभारी शरद चंद्रा व टीम को सम्मानित किया है. कुछ दिनों पहले ही बजरंग पॉवर प्लांट में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिसके बाद उत्कृष्ट कार्य हेतु शरद चंद्रा और पूरी टीम को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर एसएसपी ने थाना प्रभारियों को उत्कृष््ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान किसी पुलिस अधिकारी और कर्मचारीयों के लिए प्रशंसा की एक उत्साहजनक भावना का प्रतीक होता है. थाना प्रभारी शरद चंद्रा को ये सम्मान उनकी कार्य के प्रति लगन, मेहनत और निष्ठा का परिचय देता है.
बता दें कि तिल्दा थाना प्रभारी शरद चंद्रा व उनकी टीम ने बजरंग पॉवर प्लांट में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाया था. मृतक शुभम की मौत के बाद पुलिस इस मामले की लगातार जांच पड़ताल कर रही थी जिसके बाद हत्या को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद मृतक शुभम नायक के परिवार वाले पुलिस कार्यवाही से इतने संतुष्ट हुए कि उन्होंने रायपुर पहुंचकर अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया था. तब आरिफ शेख, उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी शरद चंद्रा व इस काम में लगी पुलिस टीम को समानित किया है.