संतोष गुप्ता जशपुर । जिले के गंझियाडीह हायर सेकेण्डरी में पदस्थ शिक्षक के खिलाफ छात्राओं ने तुमला थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी. शिक्षक छात्राओं को फेल कर देने की धमकी देकर दारू-मुर्गा के साथ शारीरिक संबंध बनाने की मांग करता था. मामले में पुलिस ने आज आरोपी के खिलाफ धारा 354 एवं पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया है.

आरोपी शिक्षक का नाम राजेश कुमार भारद्वाज है. जो छात्राओं को रसायन शास्त्र पढ़ाता था. साथ ही शिक्षक का साथ देने वाले एक छात्र मनोज यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इधर छात्राओं के द्वारा लगाये गए आरोप सही पाए जाने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने आरोपी शिक्षक को निलंबित भी कर दिया है.

छात्राओं ने आरोप लगाया था कि आरोपी शिक्षक फेल कर देने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने की बात करता था. छात्र मनोज यादव के जरिए छात्राओं से दारू-मुर्गा की भी मांग करता था.

12वीं कक्षा के छात्र मनोज कुमार यादव को तुमला पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद एक साथ दोनों को कुनकुरी न्यायालय में पेश किया है. दोनों के खिलाफ धारा धारा 354 क (1)(2) 354 घ (1) 120 ipc एंव 12 पोस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गंझियाडीह के प्रभारी प्रचार्य राम साय को स्कूल के प्रबंधन एवं प्रशासकीय दायित्व में उदासीनता बरतने के कारण उन्हें पद से हटाए जाने के साथ ही शाला में पदस्थ व्याख्याता गणेशराम यादव को विद्यालय का संपूर्ण प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रभार सौंपे जाने का आदेश जारी किया है.