लखनऊ. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह मंगलवार को आदिवासी नृत्य महोत्सव का निमंत्रण देने उत्तर प्रदेश पहुंचे. मंत्री प्रेमसाय ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात की. और उन्हें छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की जानकारी दी.
मंत्री ने डॉ. दिनेश शर्मा को महोत्सव के लिए निमंत्रण पत्र सौंपकर आमंत्रित किया. बता दें कि मंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह एवं संचालक पी दयानंद भी उत्तर प्रदेश गए थे.
गौरतलब है कि 27, 28 और 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन होना है, जिसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निमंत्रित किया जा रहा है.