दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अपने सोशल एक्टिविज्म और दरियादिली के लिए काफी मशहूर हैं. महिंद्रा बेहद खुले और बेलौस तरीके से सोशल मीडिया पर अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं.
आनंद महिंद्रा देश की जानी मानी आटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक हैं. आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया के जरिये लोगों की मदद करते रहते हैं. इस बार भी उनकी दरियादिली की चर्चा है. अबकी उनकी दरियादिली एक रिक्शेवाले पर उमड़ आई.
दरअसल आनंद महिंद्रा को किसी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भेजी. जिसमें एक रिक्शे वाला अपने रिक्शे पर महिंद्रा का लोगो लगाकर रिक्शा चला रहा था. वे उससे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत उसे एक नई गाड़ी देने का फैसला किया. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि हम उसे नया और अपग्रेडेड वाहन देंगे ताकि वह अपने जीवन में आगे बढ़कर ‘राइज’ कर सके.