रायपुर। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और वार्ड क्रमांक 14 रमण मंदिर से भाजपा प्रत्याशी सूर्यकांत राठौर के खिलाफ कांग्रेस ने रायपुर एसएसपी से शिकायत कर FIR की मांग की है. कांग्रेस का आरोप है कि सूर्यकांत राठौर का जाति प्रमाण पर कूट रचित और फर्जी है.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्य़क्ष गिरीश दुबे ने एसएसपी आरिफ शेख को सौंपे शिकायत में कहा है कि सूचना के अधिकार के तहत जाति प्रमाण पत्र जारी करने वाले सक्षम अधिकारी के पंजी का अवलोकन किया, जिसमें उनका प्रमाण पत्र दर्ज नहीं है. उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज कूटरचित एवं नकली है. इस प्रमाण पत्र के आधार पर वे 1994 से पिछड़ा वर्ग का लाभ ले रहे हैं.
इससे पहले कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में भी शिकायत की थी जिसमें भी उन्होंने उनके जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताया था. हालांकि निर्वाचन ने कांग्रेस की आपत्ति को दरकिनार कर दिया था.