रायपुर. देश ट्विटर पर नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ खड़ा नज़र आ रहा है. ट्विटर पर पिछले कई घंटे से ‘CAB नहीं चलेगा‘ टॉप ट्रेंड कर रहा है. दूसरे नंबर पर नागरिक संशोधन बिल के समर्थकों का चलाया ‘India Support CAB’ हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. 1 से लेकर 20 तक ट्विटर में केवल नागरिक संशोधन विधेयक से जुड़े हैशटैग छाए हुए हैं.

सबसे ज़्यादा स्थान पर नागरिक संशोधन बिल का विरोध करने वालों के हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. कैब के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर बनाया गया  हैशटैग ‘CAB PROTEST’ दसवें स्थान पर ट्रेंड कर रहा है जबकि 11 नंबर पर भी इसी से जुड़ा हुआ हैशटैग ‘CAB_काला_कानून_है’, ट्रेंड कर रहा है. CABSeBharatBachao’ हैशटैग सोलहवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इसी तरह ‘CABकेजरिएमनुकाराज’ हैशटैग 19वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

जबकि समर्थकों की ओर से एकमात्र हैशटैग ‘IndiaSupportsCAB’ दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर नगारिक संशोधन विधेयक को लेकर बनाए गए हैशटैग ही छाए हुए हैं. इसी से जुड़े कुछ न्यूट्रल हैशटैग भी छाए हुए हैं. चौथे नंबर पर हैशटैग ‘CitizenshipAmmendmentBill2019′ है. राज्यसभा में बिल को लेकर बना हैशटैग ‘RajyaSabha’ पांचवे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इसी तरह ‘CAB2019’ हैशटैग आठवें नंबर पर है.