संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. ब्लाक के धान खरीदी केंद्रों में एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है. खाद्य निरीक्षक ने क्षेत्र के तीन धान खरीदी केंद्रों से करीब 1094 क्विंटल अमानक धान जब्त किया. खरीदी केंद्र अखरार से 864, डोंगरिया से 216 और खुड़िया धान खरीदी केंद्र से 14 क्विंटल धान जब्त की गई. जब्त धान की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है.
मामले को लेकर खाद्य निरीक्षक विक्रम यायडू ने बताया कि इस अमानक धान को तीनों धान खरीदी केंद्रों में प्रबंधकों के द्वारा खरीदी की गई थी. वहीं इस कार्रवाई में खाद्य निरीक्षक विक्रम नायडू, एसडीएम रुचि शर्मा, एसडीओपी कादिर खान और खुड़िया चौकी प्रभारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.