स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की, उन्होंने फिर से बता दिया कि उन्हें यूं ही हिट मैन नहीं कहा जाता है.
रोहित शर्मा ने मुंबई में खेले गए टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 34 गेंद में शानदार 71 रन की पारी खेली, और अपनी इस पारी में रोहित ने चौका तो 6 लगाए लेकिन सिक्सर भी 5 लगाए.
और अपने इस सिक्सर के साथ ही रोहित शर्मा ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो अबतक कोई भी भारतीय नहीं कर सका है.
दरअसल रोहित शर्मा ने मुंबई के इस मैच में जैसे ही अपना पहला सिक्सर लगाया, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 सिक्सर पूरे कर लिए, और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 प्लस सिक्सर लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित से पहले महज 2 बल्लेबाज ही ऐसे हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है.
रोहित से पहले क्रिस गेल और शाहिद आफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400प्लस सिक्सर लगाए हैं.
सिक्सर लगाने का ये रिकॉर्ड इंटरनेशनल टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट मिलाकर है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में शाहिद आफरीदी ने जहां 476 सिक्सर लगाए हैं तो वहीं क्रिस गेल 534 सिक्सर लगा चुके हैं.
और अब रोहित शर्मा भी 400प्लस सिक्सर लगाने का कारनामा कर चुके हैं अब देखना ये है कि क्या आगे रोहित इस मामले में क्रिस गेल और शाहिद आफरीदी को भी पीछे छोड़ पाते हैं या नहीं.