रायपुर। तात्यापारा वार्ड क्रमांक 37 से कांग्रेसी उम्मीदवार रितेश त्रिपाठी के पक्ष में वरिष्ठ मंत्री अकबर के सामने डॉक्टर राकेश नायक ने अपना नाम वापिस लेने ले लिया। डॉक्टर राकेश नायक यहां से निर्दलीय उम्मीदवार थे। राकेश नायक को अकबर ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।इस मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार रितेश त्रिपाठी और हैदर अली भी मौजूद थे।
नायक ने इस मौके पर कहा कि वो वार्ड 37 में कांग्रेसी उम्मीदवार रितेश त्रिपाठी को चुनाव में बड़ी जीत दिलाने के लिए जी जान लगा देंगे।
2004 में राकेश नायक की पत्नी बिंदु नायक ने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और मात्र 32 वोट से हारी थीं। माना जा रहा था कि राकेश नायक के लड़ने से चुनाव बेहद मुश्किल हो जाता।
माना जा रहा है कि नायक के नाम वापिस लेने के बाद कांग्रेसउम्मीदवार का पलड़ा भारी हो गया है।त्रिपाठी के समर्थनमेंडॉनायक के अलावा हैदर अली, गोलू मिश्रा, साहिल हुसैन, शिव कुमार यादव, शहबाज अली, अंबुज मिश्रा, तफज्जुल हुसैन, सिकंदर अली समेत बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।