सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत गिरवानी में हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां घर में सो रही 8 साल की मासूम को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला है. मृतिका का नाम
देवकूवर है. घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है. हाथियों के डर से कई इलाकों में ग्रामीण रतजगा करने को भी मजबूर हो रहे है.
कल बुधवार की देर रात घर के सारे सदस्य जब गहरी नींद में थे इसी दौरान जगली हाथी के आने की आहट मिली आनन-फानन में घर के सदस्य बाहर आ निकले तब तक हाथी घर की छप्पर व दीवारों को तोड़ने लगा. घर में आठ वर्षीय मासूम गहरी नींद में सो रही थी तभी हाथी दीवार तोड़ते हुए घर के अंदर जा धमका. और हाथ ने मासूम को कुचलकर मार डाला.
हाथी के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है साथ ही वन विभाग के प्रति आक्रोश भी है. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का लोकेशन उन्हे बताया नहीं जाता जिसके कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.
बता दें कि वाड्रफनगर विकासखंड क्षेत्र में हाथियों के आतंक से ग्रमीण परेशान हैं. लेकिन वन विभाग विशेष पहल नहीं कर पा रहा है. यहां तक कि घटना के 6 घंटे बाद वन विभाग की टीम ने सुध ली है. वन अमले की लापरवाही यहां किसी से छिपी नहीं है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध जाहिर करते हुए वन विभाग को हादसे का जिम्मेदार बताया है.