रायपुर. सूबे के मुखिया डॉ. रमन सिंह ने आज ‘छत्तीसगढ़ हैण्डबुक’ का लोकार्पण किया. इस बुक में सरकारी नियम-कायदों की पूरी जानकारी उपलब्ध है. जानकारी भी सरल भाषा में समझाई गई है. यह बुक शासकीय कर्मचारियों के लिए काफ़ी उपयोगी है. साथ ही जिन्हें शासकीय गतिविधियों में रुचि है उनके लिए भी यह हैण्डबुक बहुत उपयोगी साबित हो सकता है.
आपको बता दें कि यह हैण्ड बुक शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मार्गदर्शन हेतु शासकीय नियमों व प्रपत्रों पर आधारित है. ‘छत्तीसगढ़ हैण्डबुक – 2018’ के लेखक डॉ. तपेश चन्द्र गुप्ता हैं. यह छत्तीसगढ़ हैण्डबुक की सोलहवां संस्करण है. यहाँ उल्लेखनीय है कि जब इस हैण्डबुक की प्रकाशन 2004 में हुई थी, तब मुख्यमंत्री ने शुभकामना देते हुए कहा था कि यह हैण्डबुक शासन के हितार्थ एक महत्वपूर्ण व उपयोगी प्रकाशन साबित होगा. निरंतर सफल लेखन व प्रकाशन को ध्यान में रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग से मान्यता के संबंध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया. छत्तीसगढ़ हैण्डबुक 2018 के लोकार्पण के अवसर पर लेखक डॉ. तपेश चन्द्र गुप्ता, विनोद गोस्वामी, पवन जैन और सच्चिदानंद उपासने उपस्थित रहे.