रायपुर। 21 सितंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित किसान संघ के आंदोलन का जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) ने समर्थन किया है. अजीत जोगी ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ किसानों के साथ है. पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के सड़क पर उतर प्रदर्शन करेंगे.
19 सितंबर से किसानों की पदयात्रा राजनांदगांव से शुरू हो रही है. वहीं 21 सितंबर को किसान संघ सीएम हाउस का घेराव करेंगे. छत्तीसगढ़ में सूखे की स्थिति के साथ धान बोनस के वादे को पूरा नहीं करने और 21 सौ समर्थन मूल्य की घोषणा नहीं करने पर किसान विरोध जताएंगे.
अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पर पलटवार किया है. जोगी ने कहा कि पुनिया है कौन, कांग्रेस में अभी आए उन्हें कितने दिन हुए हैं. कांग्रेस में आने से पहले दो-तीन पार्टी में रहे हैं. मैं जब मुख्यमंत्री था तब वे कांग्रेस में थे भी नहीं. प्रदेश की जनता जानती है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में कितना काम किया है. यहां की जनता उन्हें चाहती भी और मानती भी है. पुनिया के जानने और मानने से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं पुनिया के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. आपको बता दे कि पीएल पुनिया ने अजीत जोगी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आदिवासी समझकर हमने उन्हें वीसी शुक्ल की जगह में उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था.