दि. कंपनियां अक्सर अपने मुनाफे के कारण चर्चा में रहती हैं लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि एक कंपनी ने सिर्फ 8 घंटे में 8 लाख करोड़ कमा डाले तो आप भी चौंक जाएंगे.
सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामाको ने कमाई का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. पूरी दुनिया में कंपनी की कमाई के चर्चे हो रहे हैं. वैसे भी ये कंपनी मोटा मुनाफा कमाने के लिए मशहूर है लेकिन इतना तगड़ा मुनाफा कंपनी ने कभी नहीं कमाया था.
सऊदी अरामाको की लिस्टिंग बुधवार को शेयर बाजार में की गई. बाजार में लिस्ट होते ही कंपनी अपने मार्केट कैप में 12,000 करोड़ डॉलर यानि कि करीब 8.40 लाख करोड़ रुपये जोड़ लिए. अब कंपनी का मार्केट कैप सऊदी अरब की जीडीपी का ढाई गुना हो गया है. मार्केट कैप के लिहाज से सऊदी अरामाको 142 लाख करोड़ के साथ दुनिया की नंबर वन कंपनी बन गई है.