दिल्ली. लोग अपने छोटे छोटे सवालों के जवाब गूगल पर खोजने के लिए खूब सर्च करते रहते हैं. इस साल गूगल पर भारत के लोगों ने सबसे ज्यादा क्या सर्च किया इसकी लिस्ट गूगल ने जारी की है.
गूगल ने साल खत्म होने पर अपनी इयर एंडर लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कंपनी ने खुलासा किया है कि इस साल भारतीयों ने गूगल पर क्या सर्च किया. इस साल सबसे ज्यादा लोगों ने क्रिकेट विश्व कप, लोकसभा चुनाव, चंद्रयान, फिल्म कबीर सिंह और अभिनंदन के बारे में सर्च किया है.
अभिनंदन गूगल पर भी हीरो रहे, लोगों ने किसी व्यक्ति विशेष के बारे में सर्च करने के दौरान सबसे ज्यादा अभिनंनदन को सर्च किया. नंबर दो पर उनके बाद लोगों ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को सर्च किया. खास बात ये है कि पिछले साल प्रिया प्रकाश वारियर को लोगों ने खूब सर्च किया था.